Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज पूजा विधि | फुलेरा दूज पर राधा कृष्ण की पूजा कैसे करें | Boldsky

2022-03-03 2

The festival of Phulera Dooj is celebrated in Falgun between Basant Panchami and Holi. According to astrologers, Phulera Dooj is a completely fault-free day. Every moment of this day is auspicious. Therefore, there is no need to see the Muhurta before doing any auspicious work. This time the festival of Phulera Dooj is being celebrated on 04 March 2022. Let us know what else is important for the festival of Phulera Dooj.Method of celebrating the festival of Phulera Dooj, take a bath in the evening and do complete makeup. Decorate Radha-Krishna with fragrant flowers. You can also offer fragrance and abir-gulal to Radha-Krishna. Offer white sweets, Panchamrit and sugar candy in the prasad. After this recite 'Madhurashtak' or 'Radha Kripa Kataksha'. If it is difficult to recite then one can only chant 'Radhe Krishna'. Donate items of makeup and take prasad.Evening time will be best for worship. Wear colorful and clean clothes and worship with joy. If you want to worship for love, then wear pink clothes. If you want to worship for married life, then wear yellow clothes. After worship, take only satvik food.Live TV

फुलेरा दूज का त्योहार बसंत पंचमी और होली के बीच फाल्गुन में मनाया जाता हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, फुलेरा दूज पूरी तरह दोषमुक्त दिन है. इस दिन का हर क्षण शुभ होता है. इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती. इस बार फुलेरा दूज का पर्व 04 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है.शाम को स्नान करके पूरा श्रृंगार करें. राधा-कृष्ण को सुगन्धित फूलों से सजाएं. राधा-कृष्ण को सुगंध और अबीर-गुलाल भी अर्पित कर सकते हैं. प्रसाद में सफेद मिठाई, पंचामृत और मिश्री अर्पित करें. इसके बाद 'मधुराष्टक' या 'राधा कृपा कटाक्ष' का पाठ करें. अगर पाठ करना कठिन हो तो केवल 'राधेकृष्ण' का जाप कर सकते हैं. श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें और प्रसाद ग्रहण करें.सोने वाले पलंग के चारों पावों में गुलाबी धागा बांधें. पलंग के नीचे गंदगी इकट्ठा न होने दें. सोने के लिए ढेर सारे तकियों का प्रयोग न करें. फुलेरा दूज पर राधे-कृष्ण की उपासना आपके जीवन को सुंदर और प्रेमपूर्ण बना सकती है. तो आप भी पूरे आनंद से ये पर्व मनाइए और कृष्ण भक्ति का लाभ उठाइएशाम का समय ही पूजन के लिए सबसे उत्तम होगा. रंगीन और साफ कपड़े पहनकर आनंद से पूजा करें. अगर प्रेम के लिए पूजा करनी है तो गुलाबी कपड़े पहनें. अगर वैवाहिक जीवन के लिए पूजा करनी है तो पीले कपड़े पहनें. पूजा के बाद सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.

#PhuleraDooj2022